तो दोस्तों आज का हमारा टोपिक है Kidney kharab hone ke lakshan
दोस्तों किडनी इन्फेक्शन का कारण व्यक्टिरीया बनते हैं जो पेशाब नली के रास्ते आपके ब्लैडर में पहुंचते हैं हालाकि किडनी इन्फेक्शन किसी को भी हो सकता है मगर इसका खतरा महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा होता है क्योंकि उनका मुत्र मार्ग पुरुषों की अपेक्षा छोटा होता है
किडनी शरीर का महत्वपुर्न अंग है जो शरार के खुन को छान कर शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को अलग करते हैं और उन्हें पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकालते हैं इसके अलावा शरीर में मिनर्लस का संतुलन बनाए रखने की जिम्मेदारी भी किडनीयां ही निभाती है अगर किसी व्यक्ति की किडनी काम करना बंद कर दे तो उस व्यक्ति का जिवीत रहना मुश्किल है
किडनी इन्फेक्शन होने पर
किडनी इन्फेक्शन होने पर शरीर को बहुत सामान्य संकेत देता है जिनहे लोग आसानी से नजर अंदाज कर देते हैं किडनी इन्फेक्शन का इलाज तुरंत ना किया जाए तो बैक्टीरिया शरीर के दूसरे अंगों में पहुंचकर व्यक्ति की हालत को गंभीर बना सकची है और कई बार किडनीयों को डैमेज कर सकते हैं तो इस लिए जान लेते है किडनी इन्फेक्शन के यह 5 संकेत
जल्दी जल्दी पेशाब का आना
सबसे पहला संकेत है जल्दी जल्दी पेशाब का आना किडनी में इन्फेक्शन होने का सबसे पहला संकेत यही होता है कि आपको जल्दी जल्दी पेशाब लगती है अगर बैक्टीरिया के कारण आपके ब्लैडर में खुजली होती है इस खुजली को रोकने के लिए ब्लडर सिकुडने लगता है जिससे आप का ब्लडर खाली होने के बावजूद पेशाब लगने जैसा अनुभव करते हैं
पेशाब में बदबु आना
अगला है पेशाब में बदबु आना मुत्र बार में बैक्टीरिया एक बार पहुंच जाएं तो वहीं पर फर्मेंटेशन की प्रक्रिया के द्वारा तेजी से अपनी संख्या बढ़ाने लगते हैं जिसके कारण आपके पेशाब में अजीब सी तेज सी बदबू आती है पेशाब की बदबू इस बात का भी संकेत है कि आप कम पानी पीते हैं
कमर में दर्द
अगला है कमर में दर्द इन्फेक्शन के कारण किडनी में सूजन आ जाती है जिसके कारण कई बार दर्द होने लगता है किडनी पेट से ज्यादा कमर के पास होती है इसलिए आपको अपने पीठ में दर्द जैसा महसूस होता है
तो दोस्तों आज का हमारा यह टोपिक Kidney kharab hone ke lakshan केसा लगा हमें Comment box में जरुर बताए और हो सके तो इस जानकारी को अपने दोस्तों तक Shere जरुर करें